मधुबनी - लौकही से बालेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र के नरहिया पंचायत के नरहिया खाँखी बाबा चौक पर खाँखी बाबा नव युवक जितमहान पूजा समिति के द्वारा तीन दिवसीय जीतवाहन पूजा अर्चना शनिवार को विसर्जन की गई। जितमहान प्रतिमा के साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्तिया को पूजा अर्चना की विसर्जन के बाद बिहुल नदी में सभी देवताओं की मूर्ति को जलप्रवाह की गई।
खाँखी बाबा नव युवक पूजा समिति के अध्यक्ष लीलाधर ,सचिव बीरेंद्र यादव सहित पूजा कमिटी के सदस्य और ग्रमीणों श्रद्धालु भक्तों के द्वारा ट्रैक्टर पर रख कर जितमहान बाबा के मूर्ति के साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को मंदिर परिसर से आजा गाजा बाजा के साथ नरहिया बाजार होते हुए एन एच 57 सड़क होते हुए भुतही बलान नदी के पास से गुजरते हुए एन एच 104 सड़क होते हुए बड़ी धूमधाम के साथ बिहुल नदी में सभी मूर्तियों को जलप्रवाह की गई। इस मौके पर सैकड़ो युवक -- युवती, महिला परुष श्रद्धालु भक्तों ने शामिल थे।
,