Header Ads Widget

जिले में 11 इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है



मधुबनी से आशीष / नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट।
जिले में 11 इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। मधुबनी, जयनगर एवं फुलपरास अनुमंडल थाना सहित सदर, खजौली, झंझारपुर एवं फुलपरास अंचल में नये पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर धर्मपाल टाउन थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर संजय कुमार को जयनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति फुलपरास थाना का कमान संभालेंगे। 

इंस्पेक्टर अमित कुमार सदर अंचल के नए पुलिस निरीक्षक बनाए गए हैं। जबकि इंस्पेक्टर ललन प्रसाद चौधरी को फुलपरास अंचल, इंस्पेक्टर राज किशोर राम को खजौली अंचल तथा इंस्पेक्टर महफूज आलम को झंझारपुर अंचल में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। 

इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को स्पीडी ट्रायल एवं अभियोजन कोषांग प्रभारी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार लकड़ा क्यूआरटी प्रभारी, इंस्पेक्टर रघुवंश कुमार भानु विशेष कार्य पदाधिकारी तथा इंस्पेक्टर कमाल अख्तर चुनाव कोषांग एवं मद्य निषेध प्रभारी बनाए गए हैं। एसपी डाॅ. सत्य प्रकाश ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश के आलोक पुलिस निरीक्षकों की तैनाती की गई है।