ठाकुरगंज संवाददाता प्रदीप शर्मा :
ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष के द्वारा नगर के अलग-अलग वार्डो में 12 योजनाओं का किए शिलान्यास
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना मुख्यमंत्री सड़क पक्की गली गली निश्चय योजना अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज में सड़कों का नालों का निर्माण करीब 3 करोड़ की लागत से पूरे नगर पंचायत में दिखेगा सड़कों का जानकारी देते हुए नगर मुख्य पार्षद श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे नगर पंचायत में योजना का कमी नही नगर मे सड़कों का नाले का निर्माण होगा जिससे ग्रामीणों में खुशी की दौड़ दिख रही है
नगर मुख्य पार्षद ने कई सड़कों का निर्माण किया मेके पर नगर कार्यपालक अभियंता नगर उप मुख्य पार्षद अमित सिन्हा गौरव गुप्ता हरि पंडित साथ ही कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।