Header Ads Widget

मधुबनी,बिस्फ़ी थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर गांव में एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला ।



मधुबनी - बिस्फ़ी 
थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर गांव में एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला ।मृतका सुमित्रा देवी (38) स्थानीय निवासी दुःखी साह की पत्नी बताई जा रही है ।

 इस सबंध में मृतिका के भाई दरभंगा जिला के मब्बी ओपी क्षेत्र के परकौली गांव निवासी पवन साह के आवेदन पर बिस्फी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतिका के देवर महाबीर साह एवं गोतनी सोनिया देवी पर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है ।

आवेदन में कहा गया है कि मेरे बहन सुमित्रा की शादी हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार दुःखी साह के साथ हुई ।जिसमें तीन बच्चे भी हुए ।इसके बाद विगत दस वर्षों से मेरे बहनोई कंही लापता हो गए ।इसके वावजूद भी मेरी बहन तीनो बच्चे के साथ अपने ससुराल में रह किसी तरह गुजर बसर करती थी ।मेरे बहनोई के जाने के बाद से उसके देवर महाबीर साह एवं गोतनी सोनिया देवी के द्वारा उसके साथ बराबर मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाता था ।

बीते शनिवार को भी इन लोगो ने मेरे बहन के साथ झगड़ा झंझट की और उसे गाला दबाकर मार डाला ।साथ ही इन लोगो ने साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने घर मे ही फंदे से लटका दी ।थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है ।मामले की जांच में पुलिस जुट गई है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है ।