RN न्यूज़ संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा :
संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया. संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने बिजली विभाग से कई महीनों से यह अनुरोध कर रहा है कि जो बिजली पोल रास्ते में हटा कर उसे साइड कर दिया जाए ताकि रोड निर्माण सही ढंग से हो सके और लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े बिजली पोल होने से इससे पूर्व कई बार बड़े-बड़े दुर्घटना भी हुए हैं जिसे कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
संघर्ष समिति का कहना है कि यह पॉल कई वर्ष पूर्व लगाया गया था जो अभी जर्जर स्थिति में भी है अगर नया पोल लगाया गया तो बिजली की स्थिति भी सुधरेगी अतः ब्लॉक रोड संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अमरजीत चौधरी उपाध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा सचिन श्री जैन सुरती जैनश्रुति उप सचिव श्री गौरव गुप्ता एवं ब्लॉक रोड निवासी मौजूद थे।