मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित जया सहदेव पब्लिक स्कूल में भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े प्रखंड के लोगों की बैठक नागेन्द्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में रविवार को हुई।
बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किये गये किसान हितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बूथ कमेटी तक किसान मोर्चे का गठन करने, किसानों को उचित हक दिलाने, संगठन को मजबूत करने, सरकार के किसान हितैषी योजनाओं को प्रचारित करने, सेवा सप्ताह के तहत गरीबों के बीच कल्याणकारी कार्य करने समेत कई निर्णय लिए गये।
वरिष्ठ नेता रंधीर खन्ना, रामबहादुर सिंह व पूर्व प्रखंड प्रमुख मंगलबिहारी कामत आदि ने कहा कि सरकार ने किसान पेंशन योजना, हर खेत को पानी पहुंचाने की लिए विद्युतीकरण योजना, कृषि उपकरणों पर अनुदान योजना, किसानों की आय को दोगुना करने की योजना, जल संचयन के लिए छोटे-छोटे तालाबों के निर्माण की योजना, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए हेचरी में सबसिडी देने की योजना, किसानों के लिए देश के किसी भी मंडी में अनाज बेचने की योजना, फसल बीमा का लाभ योजना समेत दर्जनों योजनाएं किसानों के हित में चलायी है, जिसे प्रचारित करने की जरूरत है।
मौके पर हरिनारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर, सुरेन्द्र मंडल, सत्यदेव कामत, रामबाबू दास, कमलेश झा, सत्यनारायण ठाकुर, विजय ठाकुर, अमरेश कुमार सिंह हरिनारायण यादव शंकर साह समेत दर्जनों लोग थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.