मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा पखवारा 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मनाने के क्रम में खजौली विधान सभा के जयनगर रेफरल अस्पताल में पौधरोपण एवं स्टेशन परिसर में गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया गया था ।
आज रविवार को जयनगर रेफरल अस्पताल में फल व अन्य खाने की वस्तु का वितरण मरीजो के बीच किया गया।आज के फल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश किसान मोर्चा के क्षेत्रीये प्रभारी राकेश सिंह के द्वारा किया गया।
फल वितरण कार्यक्रम के बाद राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 'भारत के यशश्वी और लोकप्रीय प्रधानमंत्री मोदी के शासन में देश और बिहार निरंतर विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं।पिछले ही दिनो मोदी जी के द्वारा कोशी महासेतु का उद्घाटन करके मिथला और कोशी क्षेत्र को एक कर दिया गया हैं।
अब लोगो को कोशी या मिथला क्षेत्र में आने-जाने के लिए लम्बी दुरी की यात्रा से मुक्ती मिल गई हैं।जयनगर-दरभंगा-समस्तीपुर रेलवे लाईन का विद्युती करण का काम भी सम्पन्न हो गया हैं ।नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का ही नतीजा हैं कि आज बिहार के सभी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य तीव्र गती से हो रहा हैं,तो कई नेशनल हाईवे बन कर तैयार हो चूका हैं।
बिहार में चल रही एनडीए के शासन नें निरन्तर बिहार विकास के पथ पर बढ़ता जा रहा हैं।'फल वितरण कार्यक्रम भाजपा नगर अध्यक्ष राज कुमार साह,प्रखन्ड अध्यक्ष किशुन देव सहनी, पुर्व नगर अध्यक्ष विकास चन्द्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमिला पुर्वे, उधव कुंवर, महामंत्री ग्रामीण सुरेश प्रसाद, महामंत्री संतोष राउत, भाजयुमों नगर अध्यक्ष मृणाल कुमार,सरोज गोहिवार, योगेन्द्र साह, अश्वनी नायक, पप्पु नायक, मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा कसेरा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.