Header Ads Widget

राजद कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंवाद कार्यक्रम



मधुबनी- लदनियां से हरिश्चंन्द्र यादव की रिपोर्ट
बाबूबरही विधानसभा के पूर्व राजद विधायक प्रो. उमाकांत यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के मिर्जापुर,गिधवास, खोजा , कुमरखत पश्चिमी,कुमरखत पूर्वी, महथा समेत विभिन्न पंचायतों का दौरा कर  जनसंपर्क अभियान चलाया।

 इसक्रम में आयोजित जनसंवाद में लोगों का अभिवादन करते हुए श्री यादव ने कहा कि आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद पाकर तीन बार विधायक बना। अंतिम बार चुनाव लड़ने की मनसा से आपके स्नेह व आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। राजद के टिकट पर  चुनाव अनुकूल रहा तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में शोषित, पीड़ित व अल्पसंख्यक व पिछड़ों की सरकार बनेगी।

 उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में इस विधानसभा क्षेत्र के साथ- साथ बिहार ने जो खोया है, इसकी वापसी के लिए तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना समय की मांग है। उनके साथ पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, जिला पार्षद रामाशीष पासवान, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, मुखिया अजय कुमार साह, प्रखंड राजद अध्यक्ष झमेली महरा, युवा राजद के प्रधान सचिव मोहम्मद नूरेन ,राजद के पूर्व अध्यक्ष प्रणव कुमार पप्पू,राजद के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार यादव,केशी यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे।