अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
बैरगाछी ओपी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते 24 घंटे के भीतर दो वाहनों से शराब की बड़ी खेप अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग के भंगिया डायवर्शन के समीप से किया है।
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बैरगाछी ओपी में प्रेस वार्ता में बताया कि पहली सफलता मंगलवार देर रात्रि तथा दूसरी सफलता बुधवार की दोपहर गस्ती के दौरान मिली है। मंगलवार रात्रि जब्त वाहन संख्या डब्लू बी 73 डी 9995 से 977 बोतल में 375 एमएल के 43 कार्टून में कुल 366 लीटर शराब बरामद की गई। इस पीकप का चालक भागने में सफल रहा है।
जबकि बुधवार को वाहन संख्या बीआर 11जीए 4580 से छिपाकर ले जा रहे विभिन्न ब्रांडों के 905 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें 84 कार्टून में 2316 बोतल में बंद कुल 905 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके साथ हीं वाहन चालक पूर्णिया के. नगर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज निवासी राहुल कुमार व कुमोद कुमार को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।
इधर ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जोकीहाट अररिया मुख्य मार्ग होते बंगाल निर्मित शराब जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर बेली पुल पर वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी दौरान कार्यवाही की गई है। एसडीपीओ ने इस कार्यवाही में शामिल ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार, दारोगा संतोष ठाकुर, रामावतार सिंह व पुलिस बल को पुरस्कृत करने की बात कही।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.