मधुबनी - बाबूवरही से तुफैल अहमद: दहेज हत्या को आत्महत्या में बदलने से आक्रोशित हुए मृतका गुड़िया देवी के भाई नोनदरही लदनियां निवासी राहुल यादव ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध धरना पर बैठने की घोषणा की है। उसने इस आशय का आवेदन एसडीएम मधुबनी को दिया है।
आवेदन के अनुसार गुड़िया की शादी वर्ष 2012 में स्थानीय थाना क्षेत्र के बकसाही गांव निवासी रंजीत यादव से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद से लगातार उनकी बहन के साथ दहेज नहीं मिलने की बात कहकर बदसलूकी होती रही। इसी क्रम में जीजा रंजीत यादव व ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर उनकी बहन की हत्या कर दी।
घटना की जानकारी पर जब वे बहन की ससुराल पहुंचे, तो थानाध्यक्ष ने सादे कागज पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिये। बाद में पता चला कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बदले आत्महत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाला वीडियो व ऑडियो भी दिखया व सुनाया गया था। लेकिन थाना अध्यक्ष ने नाइन्साफ़ी की। जिसके विरूद्ध परिवार व संबंधी जनों के साथ दिनांक 08 सितंबर 2020 को अनुमंडल कार्यालय मधुबनी के प्रांगण में इंसाफ के लिए वे धरना व प्रर्दशन करेंगे। इसके लिए उसने अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी व प्रखंड विकास पदाधिकारी बाबूवरही को आवेदन समर्पित किया है।