Header Ads Widget

डीएसपी सुमित कुमार के स्थानांतरण होने पर जयनगर व्यवसायिक संगठन मिथिलांचल ऑफ कोमर्स के अधिकारियों ने दी विदाई



मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर डीएसपी सुमित कुमार को जयनगर व्यवसायिक संगठन मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधकारियों ने उनके सरकारी आवासीय परिसर में पहुंच कर दिया विदाई । मिथिला परंपरा अनुरूप उन्हें पाग, दोपट्टा समेत और सामान देकर डीएसपी श्री कुमार को सम्मानित किया। 

उनके सम्मान में पत्रकारों से संगठन महासचिव शंभू गुप्ता ने बताया की जयनगर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु इन्हे जयनगर भेजा गया था और अपने पदस्थापना काल से ही इन्होने अपराध और अपराधी दोनों पे अपनी बेहतर कार्य कुशलता से अंकुश लगाने का कार्य किया ।

इनके कार्य की चर्चा जिले से बाहर पुलिस मुख्यालय पटना तक होती रहती थी।सबों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ इन्हे श्रद्धा सुमन विदाई दिया।इस मौके पर राजू अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा,मुख्य सचिव शीतल राउत समेत राजू गुप्ता मौजूद थे ।