न्यूज़ डेस्क, मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां सकरा के थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है । बताया जा रहा है बाढ़ पीड़ितों की आड़ में शराब माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल बीती रात NH 28 को बाढ़ पीड़ितों ने जाम किया था। उनकी मांग थी कि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष अपनी टीम लेकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे थे, इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिसमें थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए इनके अलावा अन्य 5 पुलिसकर्मी भी घायल है। इन सभी का इलाज एसकेएमसीएच मेरे चल रहा है। बताया जा रहा है थानाध्यक्ष के सर में अधिक चोट लगी है जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां इनकी हालत नाजुक बनी हुई है
सूत्रों से पता चला है थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद दो महीना पहले ही अपना पदभार संभाला था और आते ही शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। इसी का परिणाम है कि शराब माफियाओं ने मौका पाकर थानाध्यक्ष पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद भीड़ ने हमले के दौरान थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली पर बाद में रिवाल्वर को बरामद कर लिया गया। इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
उधर घटना की सूचना पाकर वरीय पदाधिकारी सकरा पहुंचकर हालात को संभाल लिया है। साथ ही 106 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमे 46 नामजद 60 अज्ञात है। पुलिस ने छापेमारी कर 14 नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।