Header Ads Widget

ठाकुरगंज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के विधायक प्रत्याशी देवव्रत गणेश ने लगातार क्षेत्र का दौरा कर सुन रहे हैं लोगों की समस्या


ठाकुरगंज ग्रमीण 
संवाददाता मौलाना अब्दुल जब्बार
*ठाकुरगंज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के विधायक प्रत्याशी देवव्रत गणेश ने लगातार क्षेत्र का दौरा कर सुन रहे हैं लोगों की समस्या*

ठाकुरगंज प्रखंड के तहत कुकुर बागी पंचायत के साथ साथ और कई पंचायतों का भ्रमण करते हुए विधानसभा प्रत्याशी श्री देवव्रत गणेश ने खिताब करते हुए लोगों से किया मुलाकात  वहीं उन्होंने कहा कि हमारे इलाके की बदहाली को अगर बदलना है तो हमको हिंदू मुस्लिम सब मिलकर एक संगठन बाना जरूरी है।


 वहीं उन्होंने लोगों के बीच रखी अपनी बात उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में  बेरोजगारी बहुत ज्यादा है अब हमें बताते चलें कि क्षेत्र का दौरा करते हुए वही लोगों ने दुआ और आशीर्वाद इस कोरोना माहमारी में भी लोगों का समस्या में भी हाजिर होता है वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की लॉक डाउन का पालन करें और मांस का उपयोग करें।


 वही सोशल डिटेक्शन का पालन करते हुए देखने को मिला हम और आप का जहां तक भी सहयोग हो पुलिस प्रशासन का सहयोग करें वही लोगों ने विधानसभा प्रत्याशी श्री देवव्रत गणेश को लोगों ने अपनी बात बारी बारी से सुनाई जिसमें सैकड़ों लोग थे मौजूद।