Header Ads Widget

घायल को मिला निजी संस्थान की ओर से सहयोग राशि



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट ।
लदनियां । बाइक हादसे में जख्मी होकर जीवन मौत से जूझ रहे खाजेडीह निवासी जगदीश साहू के पुत्र रोशन कुमार (12 ) को इलाज के लिए धर्मबन की नि:सहाय सहयोग संस्था ने 2100 रूपये दिये।

इसका इलाज दरभंगा में चल रहा है। मौके पर राजदेव राय, महावीर यादव, इंदल यादव, शिवनंदन सिंह, लक्ष्मी नारायण , संजीव कुमार, नंदलाल यादव, अभिराम कुमार, भोगेन्द्र कामत आदि थे।