Header Ads Widget

सब्जी मंडियों और टेम्पु स्टैंड में चला कोरोना जांच अभियान

 

न्यूज़ डेस्क। पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी की निगरानी टीम ने पटना के ऑटो चालक सब्जी विक्रेता के बीच कोरोना टेस्ट अभियान चलाया गया। आयुक्त की पहल पर आज फल विक्रेताओं का टेस्ट किया गया।

यह अभियान पटना के सभी फल मंडियों के साथ-साथ सब्जी मंडियों में भी चलाया जा रहा है । इस व्यवसाय से जुड़े गरीब हुए गरीब व्यक्तियों को अपना धंधा पानी छोड़कर जांच केंद्रों पर जाना नहीं पड़े इसलिए इन्हें इनको रोजगार स्थल पर ही जांच की व्यवस्था कराई जा रही है।

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को सभी फल एवम् सब्ज़ी मंडी में विशेष अभियान चलाकर टेस्टिंग कार्य में गति लाने का निर्देश दिया है इसी क्रम में ऑटो चालकों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है इसके लिए भी ऑटो स्टैंड में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है । आज 50 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव भी मिला है।

इसके साथ ही हर ऑटो चालक को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जो इसे वह अपनी गाड़ी में रखेंगे जिससे गाड़ी में बैठने वाली सवारी बेफिक्र होकर यात्रा कर सकें इसी प्रकार फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भी एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।


अगर किसी व्यक्ति को आइसोलेशन की जरूरत पड़ती है तो उसे सरकारी खर्च पर आइसोलेशन के साथ-साथ तीनो टाइम के खाने का खर्च भी सरकार उठाएगी।