Header Ads Widget

लालू यादव रिम्स डायरेक्टर के बंगले में किए गए शिफ्ट


राजद सुप्रीमो लालू यादव को आज पेइंग गेस्ट के कमरा नंबर A11 से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है। ऐसा लालू यादव के सेवादार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एहतियातन बंगले में शिफ्ट किया गया है।

बताते चलें सेवादार को कई दिनों से खांसी थी और गले में दर्द था। इसके बाद इसका कोरोना जांच हुआ जिसमें यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिम्स में हड़कंप मच गया ऐसे में नजदीक ही इस डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने ही उनके सेहत और उम्र को देखते हुए उन्हें शिफ्ट करने की बात कही थी। दरअसल इन्हें हाई ब्लड प्रेशर, हॉट, किडनी जैसी गंभीर बीमारी है । डॉक्टर ने इन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से बंगले में शिफ्ट करने के लिए जेल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई थी इस दौरान पुलिस की टीम यहां मौजूद थी।

लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं । यह यहां काफी समय से भर्ती हैं 23 दिसंबर 2017 को देवघर कोषागार से 84.53 लाख की अवैध निकासी मामले में इन्हें साडे 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ की अवैध निकासी में 7 साल एवं 60 लाख जुर्माना लगा था। इसके साथ चाईबासा कोषागार से भी 37.7 करोड़ की अवैध निकासी मामले में 5 साल की सजा इनके ऊपर चल रही है।