बिहार के छात्रों ने 3 साल में पीएससी में बिहार का नाम रोशन किया है टॉप हंड्रेड में कई बिहार के छात्र आए हैं इसमें भागलपुर का स्थान तो टॉप 20 में है जहां अनुपम में अपने जिला का नाम रोशन किया है यह अनुपम का दूसरा प्रयास रहा उधर गोपालगंज के प्रदीप सिंह 26 वें स्थान पर हैं वर्ष 2018 में 93 वी रैंक मिली थी।
पटना के दीपांकर ने भी राजधानी का नाम रोशन किया इन्होंने 42 वां रैंक हासिल किया है। वही पटना के ही प्रियांक किशोर को 61वीं रैंक हासिल हुआ है।
बक्सर के अंशुमन राज 107 वी रैंक लाए हैं। जहानाबाद कि डॉक्टर हर्षा प्रियंवदा को 165 वी रैंक मिल गई है, इन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। समस्तीपुर के सत्यम को 169 वी रैंक मिली है तथा औरंगाबाद के विकास को 203 वी रैंक मिला है। इसके इलावा भी मुजफ्फरपुर के सुजीत शंकर 122 रैंक एवं भागलपुर की विशाखा जैन को 101 रैंक, आरा के परितोष पंकज 142 रैंक, सिवान की रचना सत्यम 274 रैंक ,आशीष 53 रैंक, सुमित पांडे 607 रैंक, अन्नपूर्णा सिंह 194 रैंक, किशनगंज के अनिल बसाक 616 रैंक, कस्बा के दीपक 684 रैंक, अररिया के नूरूल क़मर 252 रैंक, बेतिया की दिव्य शक्ति 79 रैंक,समस्तीपुर के सत्यम को 684 रैंक प्राप्त हुआ है। कुल मिलाकर इस बार बिहार से 50 छात्रों का चयन इस परीक्षा में हुआ है।