न्यूज़ डेस्क। पटना वासियों के लिए अब बस या ऑटो की भीड़ से बचना आसान हो गया है। जो लोग पटना में कहीं आस पास आना जाना चाहते हैं और उनके पास कोई निजी वाहन नहीं है तो उन्हें अब चिंता की कोई जरूरत नहीं क्योंकि बिहार सरकार अब महानगरों की तर्ज पर पटना में भी किराए की साइकिल देने की योजना बनाई है । इसकी शुरुआत अगले माह सितंबर से शुरू हो रही है।
इसका पूरा जिम्मा पटना नगर निगम को दिया गया है। जो इसे संचालित करेगा इसके लिए एक मोबाइल ऐप होगा जिसकी मदद से बुकिंग की जा सकेगी । इसके लिए पटना में अलग-अलग जगहों पर साइकिल स्टैंड बनाया जाएगा। जहां से आप अपनी साइकिल ले और वापस कर सकेंगे। शुरुआत में गांधी मैदान, डाक बंगला, पटना जंक्शन,बोरिंग रोड इत्यादि इलाकों में साइकिल स्टैंड बनाने की योजना है।
क्या होगा शुल्क-
अगर आप आधे घंटे के लिए साइकिल लेते हैं तो आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। वहीं यदि आप आधे घंटे से ज्यादा और 1 घंटे तक के लिए साइकिल लेते हैं तो इसके लिए आपको मात्र 5 रुपया शुल्क देना पड़ेंगा।
अगर कोई व्यक्ति पूरे दिन के लिए साइकिल लेता है तो उसे लिए 30 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसके अलावा इसे आप मासिक एवं वार्षिक शुल्क देकर भी इसकी सेवा ले सकते हैं। मासिक शुल्क ₹200 होगा वहीं अगर आप वार्षिक शुल्क देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹500 देने होंगे।
पटना में सीता साहू ने इस योजना को आम लोगों के लिए बेहतर बताया है इस योजना के शुरू होने से पर्यटन में भी बढ़ावा मिलेगा । जो लोग पटना घूमना चाहते हैं ,वह इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकेंगे साथ ही लड़कियों एवं महिलाओं को इस योजना से अधिक लाभ मिलने वाला है। जो बस या ऑटो की भीड़ में अक्सर खुद को असुरक्षित समझती हैं। पटना के छात्रों को भी इससे काफी फायदा पहुंचेगा। जिससे उनके समय के साथ साथ पैसे की भी बचत होगी।