Header Ads Widget

कलुआही के मलमल गांव में लड़की की हत्यारें की गिरफ्तारी को लेकर लदनियां में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला।



मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट। (लदनियां) कलुआही प्रखंड अंतर्गत मलमल उत्तरी पंचायत में 13 वर्षीया लड़की सोनी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार कर जघन्य हत्या कर दिए जाने का मामला तुल पकड़ते जा रहा है।   

मृतका की आत्मा की शांति तथा दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग को लेकर  लदनियां प्रखंड के पिपराही में युवा राजद जिला उपाध्यक्ष दिपक यादव,प्रख्णड महासचिव नुरैन आलम,प्रख्णड भिम सेना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बिमल व युवा राजद लदनियां के द्वारा गांधी चौक से सोनापुर तक कैंडल मार्च निकाला गया। 

कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने एक साथ आवाज लगाते हुए कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी दो नही तो होगा आंदोलन।