Header Ads Widget

समाजसेवी व चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारणी अध्यक्ष के निधन पर जयनगर में शोकसभा आयोजित।



मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर । समाजसेवी सह चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष  रामचंद्र मंडल के हुए कोरोना से निधन के बाद जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में बुद्धिजीवीयों ने दी भावपूर्ण  सच्ची श्रद्धांजली दी।

अनुमंडल मुख्यालय जयनगर स्थित महावीर चौक पर गुरुवार को आयोजित एक शोक सभा में चेंबर ऑफ कॉमर्स के दिवंगत उपाध्यक्ष रामचंद्र मंडल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। चेंबर के महासचिव अनिल बैरोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस शोक सभा में काफी संख्या में व्यवसायी आमजन व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और स्व मंडल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 वक़्ताओ  ने मृत आत्मा के शांति की कामना करते हुए उन्हें मृदुभाषी मिलनसार संगठन और सफल व्यवसाई बताते हुए कहा कि वे सदैव सदैव स्मरण किए जाएंगे सभा में गिरधारी शराब पवन यादव ध्रुव गुप्ता रंजीत पासवान जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अनिल बरौलिया उमेश जयसवाल श्याम गुप्ता मोहम्मद जाहिद चंदेश्वर प्रसाद भूषण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में अनुमंडल अनुमंडल वासी शामिल थे ज्ञातव्य हो कि स्वर्गीय मंडल का असामयिक निधन 2 दिन पूर्व कोना के चपेट में आकर   हो गया था ।