गिरफ्तार अभिकर्ता गंगानाथ मंडल
मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट । मधुबनी । (लदनियां) लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत महथा पंचायत के वार्ड 13 महुआ गांव में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत की 13 लाख की राशि ठगी करनेवाला आपूर्तिकर्ता सह अभिकर्ता गंगनाथ मंडल को लदनियां पुलिस एएसआई राजकेश्वर सिंह ने रुद्रपुर थाना चौक से मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया ठग अभिकर्ता गंगानाथ मंडल को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किया गया ये आपूर्तिकर्ता सह अभिकर्ता गंगानाथ मंडल पटना स्थित फुलवारी के औरहा का रहने वाला है।जिसके खाते में मुख्यालय पंचायत महथा के वार्ड 13 महुआ के क्रियान्वयन समिति के सचिव व अध्यक्ष ने नल जल योजना के निर्माण को ले नेप्ट कर 16 फरवरी 2019 को 13 लाख की राशि भेजा था। जो उक्त राशि लेकर यह चंपत हो चुका था।
उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए समिति सचिव रामदुलार कामत ने तत्कालीन बीडीओ नवलकिशोर ठाकुर को एक आवेदन दिया था।जिस आवेदन के आलोक में बीडीओ ने थाने अभिकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जिस आधार पर 2 मई 2020 को प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसके वाद से इसकी गिरफ्तारी को ले तलाश जारी था।पुलिस को इसकी तलाश थी। इसी दौरान मंगलवार की शाम रुद्रपुर थाने के चौक से इसको गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.