Header Ads Widget

पटना जंक्शन को निजी हाथों में देने की तैयारी



न्यूज़ डेस्क। पटना जंक्शन को अब निजी हाथों में देने की तैयारी शुरू हो गई है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने एवं ट्रेनों में आरामदायक सफर के लिए देश के प्रमुख 25 रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में देने की तैयारी हो गई है, इसमें पटना जंक्शन भी शामिल है।

इसके लिए रेलवे विकास निगम को जिम्मेदारी दी गई है। दो से तीन बड़ी कंपनियां पटना जंक्शन को अपने हाथों में लेने के लिए दिलचस्पी दिखा रही हैं। पूर्व मध्य रेल के जी एम ललित चंद्र त्रिवेदी के अनुसार देश के कुछ स्टेशनों को विकास के लिए निजी हाथों में दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई निविदा जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा पटना जंक्शन के बाद दूसरे स्टेशन के लिए भी अगर पार्टियां उत्सुक रही तो अन्य स्टेशन का भी टेंडर जारी किया जा सकता है।

क्या होगी निजी कंपनियों की जिम्मेदारी-

इन कंपनियों को केवल स्टेशन के रखरखाव के साथ-साथ ट्रेनों की धुलाई व रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री भी निजी हाथों में दिया जा सकता है तथा स्टेशन परिसर की पार्किंग, सफाई, ट्रेनों में पानी भरना, स्टेशन की लाइट व्यवस्था, फूड स्टॉल, विज्ञापन इत्यादि की जिम्मेदारी भी इन्हीं निजी हाथों में होगी। टेंडर के समय विशेष नियम व शर्तें लागू की जाएगी। इसके साथ ही जीएम ने कहा कि फिलहाल निजी कंपनियों को ट्रेन परिचालन तथा टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।


बताते चलें हाल में ही देश में 150 निजी रेलगाड़ियों को चलाने का ऐलान किया गया है और अब देश के 25 रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। पटना जंक्शन भी इन्हीं में से आता है। पहले चरण में देश के दो बड़े रेलवे स्टेशन हबीबगंज एवं गांधीनगर को निजी हाथों में सौंपा जा चुका है।