Header Ads Widget

श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में पचास लाख गबन, स्थानीय समिति चुप



अररिया से ज्ञान मिश्रा  की रिपोर्ट।

फारबिसगंज- सीमांचल के प्रतिष्ठित विद्यालय जहां विद्यार्थी ज्ञानार्जन के लिए जाने जाते है वहां इस तरह का गबन होना अपने आप में बहुत सबाल खडे करता है? स्थानीय समिति भी स्थानीय कमेटी में सारे लोग अच्छे और विद्वान हैं फिर भी अच्छे लोगों के रहते .. इतना बड़ा गबन कैसे हो गया??
यहां गबन पिछले सात-आठ महीनों से चली आ रही थी.. नए प्रधानाचार्य के आने के बाद इस गवन का खुलासा हुआ है.. मुख्य आरोपी पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं किया गया ??
आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है उसे फारबिसगंज में??

गबन विगत कितने बर्षों से किया जा रहा ।