Header Ads Widget

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने दिल्ली से पटना पहुंची केंद्रीय टीम



न्यूज़ डेस्क। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम आज दिल्ली से पटना पहुंची । इसका नेतृत्व संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कर रहे हैं । 

यह टीम बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चर्चा करेगी। साथ ही साथ यह टीम पटना में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का दौरा भी करेगी। इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निर्देशक डॉक्टर एस के सिंह और एम्स  मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल शामिल है। टीम आज ही वापस दिल्ली लौट जाएगी।

बिहार सरकार ने अब बढ़ते कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए आईएएस,आईपीएस एवं बिप्रसे जैसे अफसरों को मैदान में उतारा है। इन अफसरों को राज्य के बड़े कोविड अस्पतालों की व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी गई है।

बताते चलें पटना  में अब तक चार डॉक्टर एवं 51 स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ 332 लोग को कोरोना संक्रमित मिले हैं आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे बिहार में अब तक पच्चीस हजार के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है जिसमें 15771 मरीज ठीक हो चुके हैं जान गंवाने वालों की संख्या भी 200 के आंकड़े को पार कर चुकी है।


संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो पटना में 3581, भागलपुर में 1532, सिवान में 1094, मुजफ्फरपुर में 1082 ,बेगूसराय में 1075, नालंदा में 839 ,मुंगेर में 826 ,वेस्ट चंपारण में 780 ,गया में 768, रोहतास में 748 ,मधुबनी में 697, खगड़िया में 662 ,समस्तीपुर में 655, सारण में 607, भोजपुर में 591 तथा पूर्णिया में 489 मरीज पाए गए हैं।