न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहायता से शुरू किए गए डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि हर हाल में मास्क पहना अनिवार्य है ऐसा कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए किया जा रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संबंधित विभाग इसे लेकर सतर्क है बिना मास्क के पकड़े जाने पर ₹50 का जुर्माना वसूला जाएगा । इसके बाद सरकार द्वारा 2 मास्क मुफ्त वितरण किया जाएगा।
इसका उद्देश्य मास्क पहनने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करना है। अब बिहार के सभी सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना भरना होगा साथ ही साथ बिना मास्क के पकड़े जाने पर इसे दंडनीय अपराध इसे माना जाएगा।
बताते चलें बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है हालत अब यह है यह बीमारी पटना के गली मोहल्ले तक पहुंच चुकी है इसकी संख्या 11111 पहुंच चुकी है साथ ही साथ रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 8211 इसमें 85 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
पूरे बिहार में आंकड़ों की बात की जाए तो देर रात तक जो मरीज मिले हैं उनमें औरंगाबाद में 19, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 18, पूर्वी चंपारण में 19, गया में 9, जमुई में 8, कैमूर में 9, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 5, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 58, नालंदा में 44, पटना में 71, पूर्णिया में 7, रोहतास में 4, सहरसा में 15, शेखपुरा में 6, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 28 और पश्चिमी चंपारण में 19, अररिया में 5, कटिहार में 3, भोजपुर में 7, बांका में 2, दरभंगा में 21, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 5, नवादा में 6, समस्तीपुर में 1, सारण में 21 नए मामले सामने आए।