अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। देश मे पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमते के विरोध में शनिवार को काँग्रेस के नेता परंपरागत वाहनों पर बैठकर फारबिसगंज के सड़को पर निकले।प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।काँग्रेस नेताओ ने बैलगाड़ी साईकल चला कर मूल्यवृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रखंड पदाधिकारी को दिया।अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन मूल्यवृद्धि के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस,यूथ काँग्रेस, एनएसयुआई के दुवारा जुलस निकला गया।
अनिल सिन्हा शाद अहमद,शकर प्रसाद साह,मासूम अंसारी,अमितेश कुमार गुड्डू, यूथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू,कंचन विस्वास,अमरीश राहुल,इरसाद सिद्दीकी, युवराज यादव,मुमताज़ शेख, कपिल अंसारी,सावन सागर,अकबर अंसारी,संजीव शेखर,सज्जाद,इस्लाम मंसूरी,नजाम, राजू यादव,असफाक,अरशद,सुनील दास, कयूम अंसारी,रज्जाक,अमजद,राजा रॉय,सद्दाम अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता फारबिसगंज थे मोजूद ।