लंबे इंतजार के बाद आज भारत मे पाँच राफेल विमानों की लैंडिंग हुई यह विमान लगभग 7000 किलोमीटर का सफर तय करके अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचे इसके लिए अंबाला एयर फोर्स स्टेशन को खास इंतजाम किया गया था। यहां सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लगाई गई थी तथा किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा हुआ था ।किसी प्रकार के ड्रोन 3 किलोमीटर के दायरे में पाबंदी लगा दी गई थी।
राफेल लड़ाकू विमान भारत के दो दशकों में लड़ाकू विमानों की पहली बड़ी आपूर्ति है और इनसे भारतीय सेना के लड़ाकू क्षमताओं को काफी मजबूती मिलेगी।
यह विमान भारत पहुंचने से पहले मंगलवार रात संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे ।इसके बाद बुधवार उसने भारत के लिए उड़ान भरी बताते चलें फ्रांस से भारत का 36 राफेल विमानों का एग्रीमेंट हुआ है। इसकी पहली खेप आज अंबाला पहुंची है बाकी विमान अलग-अलग खेत में भारत भेजे जाएंगे ।अगले महीने से अधिकारिक तौर पर भारतीय वायु सेना में इन विमानों को शामिल कर लिया जाएगा। इससे भारतीय वायु सेना की ताकत में काफी इजाफा होगा। फिलहाल भारत पहुंच चुके इन विमानों से देश भर में खुशी की लहर है।