न्यूज़ डेस्क। आज पटना गया रेलखंड पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ने बोलेरो कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल पटना गया रेलखंड पर पोटही-नंदवा के बीच अवैध रूप से बनाए गए रास्ते से बोलेरो कार रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि अचानक कार का पिछला चक्का ट्रैक पर फंस गया ,इसी समय जनशताब्दी एक्सप्रेस तेजी से चली आ रही थी ड्राइवर ने हॉर्न मारते हुए ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगाई परंतु ट्रेन की टक्कर कार से हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए । इसमें कार में बैठे पति पत्नी एवं बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है इस घटना में मारे गए लोगों का नाम सुमित कुमार, नीलिमा देवी है जो गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात थे । यह लोग मूल रूप से पटना के बोरिंग रोड के रहने वाले थे और यह लोग कार से अपने ससुराल पोटही जा रहे थे।
इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए हैं जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक फैल गई तथा कार का पिछला हिस्सा दूर जाकर झाड़ियों में जा गिरा ।आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि कार में कितने लोग सवार थे फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.