न्यूज़ डेस्क। प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को अभी नहीं कराने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा यह वक्त चुनाव का नहीं यह कोरोना से लड़ने का वक्त है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है "देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी करोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में लगा है। उन्होंने नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा कि ये चुनाव लड़ने का नहीं कोरोना से लड़ने का वक्त है। लोगों की जिंदगी को चुनाव कराने के लिए खतरे में मत डालिए।"
दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है हालत ऐसी हो चुकी है कि सरकार को बिहार में एक बार फिर से सप्ताह भर के लिए लॉक डॉउन लगाना पड़ गया है। ऐसे में आगामी चुनाव किसी खतरे की घंटी से कम नहीं होगा। इसमें नेता के साथ साथ कार्यकर्ता भी भारी संख्या में लोगों से मिलना चाहेंगे, जनता भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने घरों से बाहर निकलेगी इन सभी से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है। ऐसे में अभी चुनाव कराना ठीक है या नहीं इसका निर्णय चुनाव आयोग को लेना होगा ।
उधर राजद नेता तेजस्वी यादव एवं लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की वकालत की है । आज चिराग पासवान ने भी कहा कि कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है। कोरोना के कारण आम आदमी के साथ साथ केंद्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उधर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कैसे? बिहार में कोरोना कंट्रोल से बाहर है। इसको लेकर चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव का सपोर्ट कर दिया है।
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात की जाए तो शनिवार तक 34 जिलों में 709 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। सबसे अधिक 133 संक्रमित राजधानी पटना में मिले हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15039 हो चुकी है, जिनमें से 10251 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में 133, भागलपुर में 75, नवादा में 69, जमुई में 39, मुजफ्फरपुर में 38, गया में 38, सारण में 27, गोपालगंज में 23, समस्तीपुर में 24, सहरसा में 20, बेगूसराय में 19 नए संक्रमित मिले हैं।