न्यूज़ डेस्क। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बिहार से झारखंड आने वाली ट्रेनों को बंद करने का आग्रह किया है। झारखंड सरकार को लगता है, झारखंड में कोरोना का संक्रमण बिहार से चलनेवाली ट्रेनों की वजह से बढ़ रहा है. फिलहाल रेलवे ने भी अपनी ओर से भी इसे हरी झंडी दे दी है रेलवे ने 02365 / 02366 पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन पटना से गया तक ही जाएगी। गया से रांची का परिचालन रद्द कर दिया गया है ।साथ ही साथ 08183 / 08184 दानापुर टाटा दानापुर पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है । ऐसा झारखंड सरकार ने रेलवे से झारखंड की सीमा चलने से रोक लगाने का भी आग्रह किया है। इस नियम को 13/07/2020 से लागू कर दिया जाएगा।
दरअसल झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए ऐसा प्रयास किया है ।इस समय झारखंड में 23 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 3358 कोरोना संक्रमित मरीज अभी अपना इलाज करवा रहे हैं और 2210 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इन मरीजों में पूर्व विधायक शिवपूजन महतो सहित कई लोग भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
आंकड़ों की बात की जाए तो झारखंड में 177 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं | इनमें बोकारो के 29, पूर्वी सिंहभूम के 20, रांची के 16, कोडरमा के 16, चतरा के 14, लातेहार के 11, हजारीबाग के 10, पलामू के 7, रामगढ़ के 6, गिरिडीह के 6, लोहरदगा के 6, देवघर के 5, सिमडेगा के 05, साहेबगंज के 4, धनबाद के 4, गुमला के 2, गोड्डा के 6, सरायकेला के 4, चाईबासा के 5, जामताड़ा के 1 मरीज हैं |