Header Ads Widget

महानायक अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, नानावती अस्पताल में हुए भर्ती



बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । यह जानकारी अमिताभ ने खुद ट्विटर के माध्यम से दी। फिलहाल उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट 10 दिनों के बाद आएगी। महानायक ने कहा कि पिछले 10 दिनों में जो भी लोग उनसे मिले हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा ले उन्होंने अपने सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया है।

खबर है कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है पर यह अभी अधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है।

श्री बच्चन के नानावती अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के बाहर उनके फैन्स की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है ।पूरे विश्व के साथ साथ बॉलीवुड में के तमाम छोटे बड़े स्टार महानायक की लंबी उम्र की दुआ मांग रहा है। देश के बड़े-बड़े नेताओं का टि्वटर के माध्यम से अपने प्रिय अभिनेता की लंबी उम्र की दुआ मांगी जा रही है।
 
हाल ही में उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी जिसमें इनके किराएदार को लोगों ने काफी पसंद किया था । हर तरफ इस फिल्म की तारीफ हुई थी। इस फिल्म में इनके साथ आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में नजर आए थे।