न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना का सबसे पुराना इलाका पटना सिटी कोरोना के प्रकोप से गिर चुका है। इस इलाके में 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इस कारण पटना सिटी और इसके साथ आसपास के इलकों में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है।
कोरोना अब पटना के गली मोहल्ले में अपना पैर पसारना शुरू कर चुका है, हाल में पटना के पास एक विवाह में आए 72 लोगों को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था ।इसमें दूल्हे की मृत्यु तक हो गई थी।
फिलहाल पटना सिटी का सदर गली, लोहे का पुल, नून का चौरहा, खाजेकला मोहल्ला इत्यादि को 14 दिनों के लिए बैरिकेटिंग करवा दिया गया है। इस इलाके से रोज कोरोना के नए-नए मरीज मिल रहे हैं । पटना के ही एजी कॉलोनी में भी एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
अकेले पटना की बात की जाए तो कोरोना संक्रमित की संख्या 736 तक पहुंच चुकी है और इस आंकड़ा की बढ़त रोज बा रोज़ बढ़ ही रही है।पूरे बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 10683 के करीब पहुंच गई है।
पूरे बिहार में गोपालगंज में 21, नालंदा में 34, वैशाली में 23, भागलपुर 21, कैमूर 11,सिवान 10, सीतामढ़ी 2, किशनगंज में 6, मधुबनी में 8, मुंगेर 2, मुजफ्फरपुर में 13, पूर्णिया 2, रोहतास-सहरसा में 9 नए मामले सामने आये है जबकि सारण में 4 पॉजिटिव मामले मिले है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.