Header Ads Widget

पटना के ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की दिनदहाड़े लूट



न्यूज़ डेस्क। पटना के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत ज्वेलरी गार्डेन नामक ज्वेलरी की दुकान को 5.30 शाम अचानक दिनदहाड़े लूट लिया गया। दुकानदार ने सामान देने में आनाकानी की तो अपराधी उसकी पिटाई करने लगे। पिस्टल की बट से भी पीटा। यह सब देखकर महिला ग्राहक भी डर गई। सबने दुकानदार को सामान दे देने को कहा। दुकानदार के मुताबिक, उसने करीब 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात अपराधियों को दे दिये। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। 

बताया जा रहा है अपराधी ग्राहक की देश में दुकान में आए और इस घटना को अंजाम दिया। आते ही अपराधियों ने अंगूठी दिखाने को कहा इसी बीच तीन अन्य अपराधी दुकान में प्रवेश किया और इस घटना को अंजाम दिया।लुटेरों की तलाश में देर रात तक पटना पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। पटना सिटी के लुटेरों पर पटना पुलिस को शक है। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने वारदात स्थल से 2 खोखे और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है।