न्यूज़ डेस्क। सूबे में आज परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर हेलमेट सीट बेल्ट के साथ-साथ फेस मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से 14 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।इसमेँ कुल वाहनों की संख्या 430 बताई गई है।
यह अभियान जिले के डीटीओ, एमवीआई, ईएसआई, ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया था। इसका निर्देश परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया जो सभी जिलों में चला। इसमें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है।
साथ ही साथ से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिए गए हैं।
परिवहन सचिव ने कहा सभी जिला अधिकारी को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंस रखने के लिए मजिस्ट्रेट तथा पुलिसकर्मी की तैनाती करने एवं छापेमारी अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों को चिन्हित कर ₹50 का जुर्माना करने का निर्देश भी दिया गया है।
वाहन चलाते समय वाहन चालक के साथ-साथ उसमें सवार यात्रियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है, अगर बिना मास्क पहले वाहन चलाते हैं या वाहन सवार व्यक्ति पाए जाते हैं तो उन पर संबंधित वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परिवहन सचिव ने बताया ऑटो के साथ साथ बस पर स्टिकर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा एफएम रेडियो के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मालवाहक वाहनों को बेवजह रोक-टोक नहीं करने का भी निर्देश दिया गया है तथा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निरंतर जारी रहेगी।