सैयद शेरजहां,रोहतास जिला सचिव, आम आदमी पार्टी
ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए गत 24 मार्च से जारी लाॅकडाउन ने ना सिर्फ मजदूरों को बेरोजगार कर दिया है। बल्कि व्यवसायियों की भी कमर तोड़ कर रख दी है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सैयद शेरजहां ने कहीं। उन्होंने महामारी से प्रभावित बिजली उपभोक्ताओं का तीन महीने की बिजली बिल माफ किये जाने की मांग सरकार से की है।
उन्होंने कहा कि महामारी के चलते सबसे ज्यादा छोटे व्यवसायी, गुमटी दुकानदार, फेरी करने वाले और रिक्शा व ठेले वाले प्रभावित हुए हैं। इनमें हजारों ऐसे भी हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। जिसके चलते इन्हें मुफ्त अनाज योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि मानवीय दृष्टिकोण से सरकार अपने फैसले को बदले और राशन कार्ड रहित लोगों को भी राशन मुहैया कराए।
जिला सचिव पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह द्वारा अपने कोटे के 34 हवाई टिकट का इस्तेमाल मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किये जाने की प्रशंसा करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकारों की गलत नीतियों के चलते सैंकड़ों प्रवासी मजदूर असमय ही मौत के शिकार हो गये।