ख़ुसरू परवेज | रोहतास संवाददाता कोरोना वायरस के मद्देनजर पूल टेस्टिंग के तहत नासरीगंज रेफरल अस्पताल से 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजे गये। इनमें से एक अमियावर के स्कूल स्थित क्वारंटाइन केंद्र की 17 वर्षीय किशोरी के अलावा एक मंगरावं पंचायत के शिवपुरी टोला के होम क्वारंटाइन और सात नासरीगंज के होम क्वारंटाइन के लोग शामिल हैं। ये सभी बाहर से आए थे। जबकि शेष ग्यारह प्रवासियों के परिजन हैं। अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार ने लोगों का सैंपल संग्रह किया है।
22 सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इससे जुड़ी अच्छी खबरें आने का सिलसिला भी जारी है। नासरीगंज रेफरल अस्पताल के सूत्रों से जानकारी मिली है कि 22 संदिग्ध सब्जी विक्रेताओं के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसके तहत सभी की कोरोना वायरस मुक्त पाए गये हैं। यानि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सब्जी विक्रेताओं में तीन कच्छवां के जबकि शेष 19 नासरीगंज के थे। जिनमें संबंधित लक्षण मिलने के बाद इनके सैंपल संग्रह करने के बाद नासरीगंज हाईस्कूल स्थित कोरोना हेल्थकेयर सेंटर में रखा गया था। अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सभी सब्जी विक्रेताओं को बधाई देते हुए कोरोना हेल्थकेयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया।