Header Ads Widget

अतिमी गांव को नप में शामिल किये जाने के प्रस्ताव का विरोध @ उपप्रमुख के नेतृत्व में ग्रामीणों ने की बैठक


उपप्रमुख विकास कुमार सिंह‌ के नेतृत्व में अतिमी गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर नगर परिषद शामिल ‌किये जाने के प्रस्ताव का किया विरोध

ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता   जिले के नासरीगंज प्रखंड के अतिमी पंचायत अंतर्गत अतिमीगंज गांव को नासरीगंज नगर परिषद में ‌शामिल किये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसी क्रम में उपप्रमुख विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक की। जिसमें अतिमी पंचायत की मुखिया रिंकु देवी भी शामिल हुईं। इस दौरान लोगों ने एक प्रस्ताव पारित‌ कर कहा है कि किसी भी कीमत पर अतिमी को नगर परिषद में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। लोगों ने डीएम से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। अन्यथा आंदोलन ‌की चेतावनी दी‌ है। ग्रामीणों का कहना है‌ कि हम गरीब किसान हैं। और किसी के पास तीन बीघे से ज्यादा खेत नहीं है। वहीं 60 प्रतिशत ‌परिवार सोन बाल चट पर खेती करके जीवन यापन करते हैं। गांव में कोई व्यवसाय नहीं है। यहां तक कि चाय नाश्ते की भी कोई दुकान नहीं है।

 गांव की समाजिक, आर्थिक और भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इसे नगर परिषद में शामिल ‌किया जाए। वहीं उपप्रमुख ने अरोप लगाया है कि अविकसित गांव को नगर परिषद में शामिल कर सरकार गरीबों से टैक्स वसूलना चाहती है। जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्तर तो क्या यहां की जनता किसी प्रकार का टैक्स चुकाने का सामर्थ्य ‌नहीं रखती है। गौरतलब है कि स्थानीय नगर निकायों के क्षेत्रफल विस्तार हेतु रज्य सरकार ने स्थानीय अधिकारियों से सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा गया था।

 जिसके तहत नगर पंचायत नासरीगंज को नगर परिषद घोषित किये जाने की योजना है। मौके पर अजय विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, राजू तिवारी, रमाकांत तिवारी, रिंकू सिंह, साजन सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुशील कुमार, डोमन साह, राजू साह, रणविजय सिंह, दया सिंह, मनदोदरी कुंअर, लखमुनि‌ देवी, ऊषा देवी, गीता देवी हरेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, सीता देवी, रीता देवी, सुंदरी ‌देवी, फुलेंद्र राम और सुरेश राम इत्यादि उपस्थित थे।