न्यूज़ डेस्क। कोरोना की मार झेल रहे आरजेडी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है । इतने वरिष्ठ नेता का इस प्रकार इस्तीफा देना राजद के लिए एक बड़ा झटका है । पहले ही पार्टी के 5 विधान पार्षद आरजेडी छोड़कर जदयू में जा चुके हैं।
दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह लोजपा सांसद रामा सिंह का आरजेडी में शामिल होने से नाराज हैं । 2014 चुनाव में रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था। रामा सिंह के आरजेडी में आने से आरजेडी के कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं। किसी जमाने में लालू यादव एवं रामा सिंह एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हुआ करते थे, पर अब रामा सिंह के साथ-साथ स्वर्ण समाज के कई नेता आरजेडी में आने के आने के लिए तैयार हैं।
उधर रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन गलत पार्टी में है साथ ही साथ उन्होंने एनडीए में आने के लिए भी निमंत्रण दे चुके हैं । राजद को पहले से ही पता था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता जदयू से संपर्क बनाए हुए हैं और वह सब जदयू ज्वाइन कर सकते हैं।
बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए जदयू, भाजपा, राजद एवं कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का नाम लगभग तय कर लिया है। सभी अपने अपने पार्टी के आलाकमान के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.