Header Ads Widget

बारिश से पटना की सड़कें तालाब में तब्दील, ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त


न्यूज़ डेस्क। रविवार लगातार बारिश होने की वजह से पटना की तमाम सड़कें एवं गली तालाब में तब्दील हो गई है। ऐसी कोई सड़के नहीं बची जहां जल जमाव नहीं हो तमाम नालियां जाम है सड़कों पर पानी बह रहा है दरियापुर, कोइरी टोला, खेतान मार्केट, बिरला मंदिर रोड, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, राजवंशी नगर आदि में दो से तीन फुट तक पानी जमा हो जाने के कारण यातायात भी बाधित है।

पटना नगर निगम के दावों की पोल खोलती  तस्वीर साफ बता रही है कि पिछले साल हुई बारिश से नगर निगम ने कोई सीख नहीं ली फिलहाल अभी तो कुछ दिन ही बरसात हुई है और अभी पूरी बरसात बाकी है ऐसे में शहर का क्या हाल होगा यह एक चिंता का विषय बना हुआ है।

नालों की नियमित सफाई नहीं होने से शहर से पानी निकालने में घंटों लग जाते हैं जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ जाती है । मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश का अनुमान लगाया था । वज्रपात के कारण भी जनजीवन पर काफी असर पड़ा है।



पिछले दिनों व्रजपात से 83 बेकसूरो की जान चली गई थी तथा काफी लोग झुलस भी गए थे। सरकार ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

हाल ही में मुख्यमंत्री स्वयं पटना की सड़कों पर निकले थे ढाई घंटे तक संप हाउस, ड्रेनेज पंपिंग सेट, नाला  आदि का निरीक्षण किया था और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये थे।