अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट
अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 25 के मिडिल स्कूल के पीछे गुड़िया प्रवीण नामक महिला एक किराए के मकान में रहती है। बीते दिनों शारीरिक संबंध बनाने को लेकर गुड़िया की बेटी काजल ने एक पूर्व वार्ड के पुत्र पर शारीरिक संबंध बनाने को लेकर महिला थाने में शिकायत दर्ज किया था। उक्त घटना की जानकारी वार्ड पार्षद महोदया रौशन आरा को जैसे ही मिली तो उन्होंने नगर थाना,महिला थाना पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया प्रक्षेत्र पूर्णिया और पुलिस महानिदेशक को अपने लेटर -पेड पर आवेदन देकर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।रौशन आरा ने स्पष्ट कहा गुड़िया नामक महिला व उनकी बेटी काजल का इससे पहले भी कई मामला प्रकाश में आया।कहा कि इससे पहले भी शारीरिक संबंध बनाने को लेकर एक और मामला सामने आया था।और इसी तरह से लड़का वालों से कुछ रूपए वसूली करने के बाद मामला दबा दिया था। श्रीमती रौशन आरा ने कहा कि गुड़िया जैसे महिला की वजह से हमारा समाज और वार्ड गंदा हो रहा है। वार्ड पार्षद महोदया ने स्पष्ट कहा कि आखिर यह मामला अचानक प्रकाश में कैसे आया। मुझे आशंका है कि किसी साजिश के तहत यह हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।सात साल से इस तरह की घटना की जानकारी मुझे मिल रही थी।