पंकज दीक्षित, डीएम रोहतास
ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर भिखारियों की सूची तैयार की जा रही है और इनके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि जांच कर ऐसे भिखारियों की सूची उपलब्ध कराएं जो मंदिर, मस्जिद और रेलवे स्टेशनों पर भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं। रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि भिक्षावृत्ती करने वालों के पुनर्वास व कल्याण के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ती निवारण योजना चलाई जा रही है। इसी के तहत भिखारियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्रवाई चल रही है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.