कोरोना संक्रमण को देखते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भारतीय हज यात्रियों की तरफ से हज यात्रा 2020 के लिए जमा कराए गए पैसों को वापस करने का फैसला किया है। हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मकसूद अहमद खान की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस वर्ष यानी हज 2020 के लिए सऊदी अरब सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रद्द करने का फैसला लिया है। इसलिए भारत से हज यात्रा पर जाने के इच्छुक सभी यात्रियों के जमा कराए गए पैसे को वापस करने का फैसला लिया गया है।
डॉ. मकसूद अहमद खान ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी हज यात्रियों का जमा पूरा पैसा वापस करने का फैसला लिया है। उन्होंने हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि कमेटी के वेबसाइट पर यात्रा रद्द करने संबंधी एक आवेदन पत्र अपलोड किया गया है। इस फार्म को भरने के बाद यात्रियों के अकाउंट में सीधे पैसा वापस कर दिया जाएगा।