इस दौरान राज्य भर के तकरीबन सभी जिले के सीनियर पत्रकार दिखे।शाद साहब की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अररिया दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार कमर आलम और आजतक टीवी हाजीपुर के आशीष को शॉल,प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान परिषद् सदस्य संजय पासवान ,जन शिक्षा बिहार के उप निदेशक गालीब खां शरीक हुए थे।
कार्यक्रम में पटना के सभी अखबार व टीवी चैनल के सीनियर रिपोर्टर मौजूद थे। मालुम रहे कि पत्रकार कमर आलम लंबे समय से साक्षरता मिशन से जुड़े रहे और निरक्षरता नामक रोग का पतन करने के लिए अब तक जंग ए मैदान में डटे हैं।बता दें कि कमर आलम ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को बेहतरीन कवरेज देने के लिए मशहूर है।इनकी समस्यामूलक ख़बर प्रकाशित होते ही संबंधित विभागीय अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आज तक टीवी चैनल हाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार आशीष को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने अररिया जिले के पत्रकारों ने कमर आलम को मुबारकबाद पेश की।