Header Ads Widget

धमदाहा कॉलेज के शारीरिक शिक्षक का निधन..अररिया शहर के कृष्णापुरी,शिवपुरी के थे रहनेवाले तीन वर्षों से वेतन नहीं मिलने से तनाव में रहते थे मृतक शिक्षक


अररिया,निजी संवाददाता।अररिया नगर परिषद वार्ड वार्ड संख्या नो कृष्णपुरी भूदान टोला(शिवपुरी)निवासी पुर्णिया विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामसोहित मंडल का रविवार की शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया है। वे पुर्णिया विश्वविद्यालय के धमदाहा कॉलेज में पदस्थापित थे। वे लगातार कुलपति,पुर्णिया विश्वविद्यालय के तानाशाही रवैया के कारण तनाव में थे। शिक्षकों के हित को लेकर वे अनशन पर भी थे जहाँ सभी अनशनकारी पर कुलपति ने मामला भी दायर किया है।

दरअसल  पिछले तीन वर्षों से रामसोहित मंडल को वेतन नहीं मिला था। अररिया जिले में 34540 कोटी के प्रारंभिक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे । फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में इंस्ट्रक्टर के पद पर बहाल होने के बाद प्राथमिक शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था ।इसके बाद वे पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अधीन धमदाहा कॉलेज में शारीरिक शिक्षक के रूप में योगदान दिया।योगदान के बाद से ही उन्हें वेतन नहीं मिला था।कुलपति के इस रवैया से वे तनाव में रहते थे। 

इनकी पत्नी सोनी सोहित ने बताया कि तनाव के कारण ही रविवार को हार्ट अटैक आया, इन्हें लेकर सदर अस्पताल अररिया गये।जहाँ जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि रामसोहित मंडल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, ये भूदान टोला के गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के अलख जगा रहे थे।इनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

उनके निधन की खबर सुन कर कृष्णापुरी स्थित आवास पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त करने में पूर्व लोक अभियोजक के.एन. विश्वास, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, शगुफ्ता अजीम, अररिया कॉलेज के प्राचार्य रऊफ बाबू, प्रोफेसर एस. एन. महतो, धमदाहा कॉलेज के प्राचार्य श्याम झा, नगर पार्षद दीपा आनन्द, समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द, मनोज झा, प्रमोद कुमार, सुशील यादव, रमेश कुमार, मिथुन कुमार, संजीत मंडल, बिजेंद्र कुमार, नन्हें प्रियदर्शी ने शोक व्यक्त किया।

उनके पार्थिव शरीर को अररिया अस्पताल से उनके कृष्णापुरी भूदान टोला लाया गया है।सोमवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा।वो अपने पीछे छोटे छोटे एक पुत्र और पुत्री को छोड़ गये हैं।इधर कोसी शिक्षक क्षेत्र के विधान पार्षद डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने इनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।