रोहतास जिले के नासरीगंज थानाक्षेत्र के पड़ुरी गांव में घर के बंटवारे को लेकर पुत्र ने पिता की ही निर्मम हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की रात पड़ुरी गांव में घटी। जब नशे में धुत पुत्र ने अपने पिता पर डंडे और लोहे की रड से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में घायल को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां से पिता की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे आनन फानन में टेंपो पर लादकर सासाराम ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आरोपित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है 62 वर्षीय मृतक सुरेंद्र चौधरी बाहर रहकर मजदूरी करते थे। और तीन सप्ताह पूर्व ही अलीगढ़ से घर वापस लौटे थे। उन्हें प्रखंड के अतिमी पंचायत अंतर्गत एक क्वारंटाइन में रखा गया था। जहां चौदह दिन रहने के बाद उन्हें एक सप्ताह पूर्व छुट्टी मिली थी। जिसके बाद चार कमरे के घर में रह रहे बड़ा बेटा मनोज चौधरी और छोटा बेटा सरोज चौधरी के साथ रहने लगे। इसी क्रम बड़े पुत्र मनोज ने घर के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू कर दिया। और मामला हत्या तक पहुंच गया। घटना में मृतक की साठ वर्षीया पत्नी तेतरी देवी और छोटा बेटा सरोज भी घायल हो गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय हत्या का आरोपित पुत्र शराब के नशे में धुत था।
मृतक की पत्नी पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़
रोहतास जिले के पड़ुरी गांव में पुत्र द्वारा वृद्ध प्रवासी पिता की हत्या से मृतक की साठ वर्षीय पत्नी तेतरी देवी पर जहां दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं छोटे पुत्र सरोज व पुत्री शोभा देवी और इनके बच्चे भी गहरे सदमे में हैं। मनोज जहां गांव में ही रहता है। तो शोभा देवी घटना की सूचना पाकर अपनी ससुराल औरंगाबाद के अंछा गांव से बदहाल बदहवास मायके आ गई। विधवा ने बताया कि पिता की निर्मम हत्या करने वाला उसका बड़ा बेटा मनोज अभी भी घर के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। बेटे के हमले से अपने शरीर पर हुए जख्मों और चोट को दिखाते हुए बार बार तेतरी देवी दहाड़ें मार कर रोने लगती है। वह मनोज की पत्नी पर भी मारपीट करने का आरोप लगाती है। और विलाप करते हुए एक बात दोहराती है कि एक माह भी नहीं हुआ था उसके पति को बाहर से आए हुए और बेटे ने ही उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतक की छोटी बहू आरती देवी ने बताया कि पैतृक घर का बंटवारा दो हिस्सों में हो चुका है। लेकिन उसका जेठ अपने बड़े भाई की कमाई से खरीदे गये निजी घर में भी अपना हक मांगता है। बताते चलें कि बड़े बेटे ने पहले गांव में नासरीगंज-डेहरी मुख्य मार्ग के पूरब की ओर स्थित पैतृक घर में ही अपनी मां से झगड़ा शुरू किया। जिसके चलते मां भाग कर थोड़ी दूरी पर छोटे बेटे के निजी घर में आ गी। लेकिन उसका बेटा पीछा करता हुआ यहां तक आ गया। जहां पहले से मौजूद अपने पिता को घर से बाहर लाकर लाठी और लोहे की रड से ताबड़तोड़ हमला करने लगा।