Header Ads Widget

एसडीएम ने दिये निर्देश, बसों व आटो की बाॅडी व सीट की ब्लीचिंग पाउडर से हो सफाई, सवारी बिठाने से‌‌ पहले धुलवाएं हाथ


ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता 

बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत ने बसों व आटो चालकों को निर्देश दिया है कि वाहनों की बाॅडी और सीटों की ब्लीचिंग पाउडर से सफाई करें और पैसेंजरों को बिठाने से पहले और उतरने पर उनके हाथ अच्छी तरह साबुन से धुलवाए जाएं। एसडीएम द्वारा गाइडलाइंस जारी किये जाने के बाद नगर परिषद के ईओ प्रेमस्वरूपम ने सड़कों पर निरीक्षण के दौरान वाहन संचालकों को‌ कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न बिंदुओं पर सतर्कता बरतने को‌ कहा। ईओ ने कहा कि प्रतिदिन हजारों लोग बसों व आटो से सफर करते हैं। ऐसे में आवश्यक है‌ कि लोगों को‌ जागरुक‌ करते हुए बचाव के उपाय किये जाएं। वहीं एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा। और इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी ‌भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।