Header Ads Widget

बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत के खिलाफ आरजेडी ने निकाला साइकिल मार्च


न्यूज़ डेस्क। आज तेज प्रताप यादव ने बढ़ते तेल की कीमत के खिलाफ साइकिल चलाकर विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम की वजह से लोग अब साइकिल ही चलाएंगे, वैसे ही साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा है। तेज प्रताप एवं तेजस्वी यादव आज अपने समर्थकों के साथ अपने आवास से डाकबंगला चौराहा पहुंचे।

उधर कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला बिहार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हुए हंगामा किया उन्होंने कहा आज बढ़ते तेल मुद्दे पर बीजेपी चुप क्यों हैं ।अब समय आ गया है जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों पर सरकार चुप क्यों है, साथ ही साथ उन्होंने कहा इस समय वैसे ही देश कोरोना काल से गुजर रहा है ऐसे समय में आम आदमी की आमदनी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है ।ऐसे में सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

बताते चलें बिहार में इसी साल विधासनभा के चुनाव होने वाले हैं।  बिहार में जहां सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ आरजेडी लगातार सरकार पर हमलावर है। इस विरोध प्रदर्शन में दोनों नेताओं के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल/डीजल के दामों में तेजी रूक नहीं रही है।