BCCI ने ऐलान किया है कि अगस्त में होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई ने बताया कि अगस्त तक टीम इंडिया कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के कारण लिया है। इससे पहले भी जुलाई में होने वाली सीरीज इंडिया vs श्रीलंका को भी रद्द कर दिया गया है।
BCCI ने कोरोना पत्रे को देखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस शुरू करने की भी अनुमति नहीं दी है। Board ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 के कारण श्रीलंका एवं जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी। उधर सीरीज रद्द होने के कारण जिम्बाब्वे के मुख्य कोच लालचंद राजपूत सीरीज रद्द होने के कारण निराश हो गए हैं, उन्होंने इस बात का दुख है कि वह भारत जैसे बड़ी टीम के साथ नहीं खेल पा रहे हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया की आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड दौरे पर ही थी, इस दौरे में टीम इंडिया ने वन डे, टेस्ट T20 फॉर्मेट की सीरीज खेली थी. T20 के अलावा कोई भी सीरीज नहीं जीत पाई थी. हालांकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी भारत का दौरा किया था, लेकिन इत्तेफाक से इस सीरीज का एक भी मैच नहीं खेला गया था.
पहला मैच धर्मशाला में होना था, वह तो बारिश के कारण रद हो गया, लेकिन दूसरे मैच से पहले ही कोरोना का कहर इतना फैल गया कि सब कुछ अस्तव्यस्त हो गया. इसके साथ ही सीरीज रद हो गई. इसके बाद जहां एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने अपने घर पहुंचाने का इंतजाम किया गया, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी सुरक्षित अपने देश तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई थी.