Header Ads Widget

असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM ने किया बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान


न्यूज़ डेस्क । बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके लिए सभी पार्टियों के साथ-साथ असदुद्दीन की पार्टी AIMIM नहीं भी बिहार से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, इसने बिहार की 243 सीटों में से 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला लिया है।इसका ऐलान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने की । अख्तरुल इमान का कहना है कि वह बिहार के 22 जिलों में 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सभी मोर्चे पर फेल हुई है इसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस राजद के कारनामों के खिलाफ भी वह जनता को गोलबंद करने की तैयारी कर रहे हैं।

दरअसल बिहार के मुस्लिम एवं दलित वोटरों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी नजर हैं, पार्टी भी मुस्लिम दलित वोट कार्ड खेलना चाहती है। पिछले साल हुए उपचुनाव में ओवैसी की पार्टी बिहार में विधानसभा की किशनगंज सीट पर कब्जा कर चुकी है। देश में बिहार ऐसा तीसरा राज्य है जहां ओवैसी की पार्टी का प्रतिनिधि विधानसभा तक पहुंचा है। लिहाजा इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की जा रही है।

सीटों की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य के कटिहार जिले की बलरामपुर, बरारी, कदवा, पूर्णिया जिले की अमौर और बायसी, अररिया जिले की जोकीहाट, दरभंगा जिले की केवटी, समस्तीपुर जिले की समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र, मधुबनी जिले की बिस्फी और झंझारपुर, मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा और साहेबगंज, वैशाली जिले की महुआ, पश्चिमी चंपारण की बेतिया और रामनगर, पूर्वी चंपारण जिले की ढाका और नरकटियागंज, सीतामढी जिले की परिहार और बाजपट्टी, पटना जिले की फुलवारीशरीफ, सीवान जिले की रघुनाथपुर और दरौंदा, गोपालगंज जिले की बरौली, बेगूसराय जिले की साहेबपुरकमाल, भागलपुर जिले की कहलगांव, खगडिया जिले की सिमरी बख्तियारपुर, आरा की शाहपुर, जहानाबाद की मखदुमपुर, गया जिले की इमामगंज, वजीरगंज, औरंगाबाद जिले की औरंगावाबद विधानसभा क्षेत्र, कैमुर जिले की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारेगी।
अब देखना है कि आने वाले समय में बिहार की हवाओं में ओवैसी की पतंग उड़ती है या नहीं।