Header Ads Widget

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में 8 फिल्मी हस्तियों पर मुकदमा दर्ज


न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बॉलीवुड की 8 हस्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें अभियुक्त करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर, भूषण कुमार एवं दिनेश विजयन हैं।

अधिवक्ता ने बताया बिहार के सुशांत सिंह ने जो आत्महत्या की है यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है क्योंकि सुशांत सिंह बिहार के रहने वाले थे और एक अच्छे कलाकार थे जो कि कई हिट फिल्में दे चुके थे यही कामयाबी भी अभियुक्तों को नागवार लग रही थी एक  साजिश एवं षड्यंत्र के तहत सुशांत को इतना टॉर्चर किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली।
सुशांत की आत्महत्या से बिहार के साथ साथ पूरे देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है, पहले भी बॉलीवुड में ऐसी घटनाएं होती रही हैं जिससे कलाकार प्रेशर में आकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं कई अभिनेता /अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है।
फिलहाल अभी 8 हस्तियों के खिलाफ धारा 306, 109, 504 एवं 509 भा द वी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है एवं न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 3 जुलाई निर्धारित की है।

पटना में भी सुशांत सिंह के घर के सामने सहित कई जगह पर इन अभियुक्तों का पुतला दहन किया है। कुम्हरार विकास मंच, अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा व युवा संगठन की ओर से कदमकुआं और आयकर गोलंबर पर बॉलीवुड अभिनेताओं का पुतला दहन किया गया है।